Bihar Parimarjan Plus Portal: अब घर बैठे करें अपने बिहार जमाबंदी में सुधार, जाने तरीका

Bihar Parimarjan Plus Portal: अब आसानी से करें अपने जमीन के जमाबंदी में सुधार दोस्तों अगर आप भी बिहार के रैयत किसान है, आपका भी जमीन का जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर गलत दर्ज हो गया है तो आप अपने जमीन की जानकारी में सुधार आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम Parimarjan Plus है इस पोर्टल के सहायता से आप अपने जमीन का किसी भी गड़बड़ी में ऑनलाइन माध्यम से सुधार करवा सकते हैं। ghar

Bihar Parimarjan Plus Portal

अगर आप भी Bihar Parimarjan Plus Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके अपने जमीन के गड़बड़ी जैसे-खाता, खेसरा, जमीन की चौहद्दी, Land Record Online Update इन सभी जानकारी को सुधारवाना चाहते हैं। तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। हम इसके संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिसके सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन के किसी भी गड़बड़ी को सुधरवा सकते हैं।

Bihar Parimarjan Plus Portal “Overview” 

आर्टिकल का नामBihar Bhumi Parimarjan Plus Portal
DepartmentRevenue and Land Reforms Department Bihar
किसे मिलेगा लाभबिहार के सभी रैयत जिसके जमीन में किसी भी प्रकार के गड़बड़ी है 
आवेदन की प्रक्रियाOnline
Bihar Land Department official Websitebiharbhumi.bihar.gov.in

बिहार भूमि परिमार्जन क्या है : Bihar Bhumi Parimarjan kya hai

Bihar Bhumi Parimarjan: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार का एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से रैयत अपने जमीन के किसी भी त्रुटि जैसे-अपने डिजिटल जमाबंदी में दर्ज नाम, खाता, खेसरा, चौहद्दी, ऑनलाइन लगन इत्यादि में किसी भी गड़बड़ी को घर बैठे ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं।  इसके लिए रैयत को ऑनलाइन माध्यम से सुधार करने के लिए आवेदन करना होगा आवेदन करने के 45 दिनों के अंदर कोई भी गड़बड़ी का सुधार हो जाएगा। 

बिहार परिमार्जन कैसे करें : Bihar Parimarjan Kaise Kare

बिहार भूमि परिमार्जन प्लस में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा नीचे सभी चरणों के बारे में बताया गया है ।

Bihar Bhumi Parimarjan Online Apply: बिहार भूमि परिमार्जन से अपने जमीन को तुरंत इंटरनेट पर कैसे चढ़ाये!

Bihar Bhumi परिमार्जन प्लस में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

  • बिहार भूमि परिमार्जन प्लस में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पर जाना होगा। 
  • जो आपको इस प्रकार से दिखाई देने वाला है 
bihar land record official site PM YOJANA GYAN
  • इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको “Parimarjan Plus” का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। 

PM Surya Ghar Yojana: सरकार दे रही है 78000 रूपय की सब्सिडी, जाने कैसे ले लाभ?

  • इस पोर्टल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा अब इस पर क्लिक कर देना है। 
Bihar Parimarjan Plus Login PM YOJANA GYAN
  • अब आपके सामने यूजर रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर आ जाएगा जो इस प्रकार दिखाई देने वाला है। 
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का पिता का नाम, आवेदक का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ईमेल आईडी एवं आवेदक का पता को आप सही-सही से भरकर Submit कर दे।
  • इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपका यूजर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

अब आपका बिहार भूमि परिमार्जन प्लस पोर्टल में “User Regestration” कंप्लीट हो चुका है, अब आप बिहार भूमि परिमार्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसे निम्न चरणों के द्वारा पूरा कर सकते हैं ।

  • यूजर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद अब आपके सामने “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है। 
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर एवं कैप्चा को सही से भरकर सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करें । एवं इस ओटीपी को सही से भरकर Login कर ले। 
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने Parimarjan Plus का नया पोर्टल खुलकर आ जाएगा जो इस प्रकार से दिखाई देगा।
Bihar Bhumi Parimarjan PM YOJANA GYAN
  • अब आप अपने जमीन में जो भी सुधार करना चाहते हैं वह कर सकते हैं जैसे डिजिटल जमाबंदी में सुधार (Rectification in digital Jamabandi) एवं कंप्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डीजीटाइजेशन (Digitization of jamabandi not available Online)
  • अब आप अपने जमीन में रैयत का नाम, खाता, खेसरा, रखवा, चौहद्दी, जाति एवं पता को अपडेट करना चाहते हैं तो आप आप डिजिटल जमाबंदी में सुधार के ऑप्शन पर क्लिक करके सुधर सकते हैं। 
  • जो भी रैयत का जमीन बिहार सरकार के जमाबंदी पंजी में दर्ज नहीं है वह अपने जमीन को जमाबंदी पंजी में दर्ज करना चाहते हैं तो आप कंप्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजिटलाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके दर्ज करवा सकते हैं। 

बिहार भूमि परिमार्जन प्लस स्टेटस चेक कैसे करें : Bihar Bhumi Parimarjan Status

अगर आप भी Bihar Bhumi Sudhar के माध्यम से जमाबंदी में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हैं, अपने ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके घर बैठे ही इसकी जानकारी पा सकते हैं ।

Bihar Gram Parivahan Yojana Apply Online: बिहार सरकार E-Rickshaw खरीदने के लिए दे रही है, पैसा जाने-किसे मिलेगा इसका लाभ

  • सबसे पहले आवेदन का Bihar Bhumi Status Cheak करने के लिए आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर लेना है। 
  • इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने परिमार्जन प्लस आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा।
Bihar Parimarjan Status PM YOJANA GYAN
  • जो इस प्रकार से दिखाई देने वाला है 
  • अब आप अपना जिला एवं अपना अंचल का नाम एवं आवेदन की संख्या को दर्ज करें।
  • इसके बाद आप सुरक्षा कोड को दर्ज करें एवं Search बटन पर क्लिक करें। 
  • जैसे ही आप Search बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन का स्टेटस दिखाई देगा।

Bihar Parimarjan Bhumi Apply Link

Bihar Land Record official SiteClick Here
Parimarjan Plus Portal LoginClick Here
Parimarjan Plus Bihar User ManualClick Here
Bihar Bhumi Parimarjan Form pdfClick Here
Telegram JoinClick Here

Leave a Comment